Popular Posts

Total Pageviews

Thursday, June 10, 2021

गोशा

ये बैल्कनी का कोना भी ख़ूब लुभाया करता है
ये जामुन का पेड़ इसे गोदी खिलाया करता है।

सोचते होंगे तमाशाई हूं, इसलिए बैठा करता हूं? 
यह गोशा मेरा चारागर है इसलिए बैठा करता हूं।

कितने अफ़सानों का गवाह रह चुका है ये कोना
इसे ख़बर रहती है सारी, इसलिए, बैठा करता हूं।

था तो मैं बंजारा मगर बाशिंदा बना दिया था मुझे
फ़िर से बन्जारा बन जाऊं क्या? सोचा करता हूं।

हर लम्हा मेरे माथे पे उम्र का टीका लगा जाता है
मैं यादों का पुलिंदा खोल कर उसे सूंघा करता हूं।

वक़्त का झोला बख़ूबी कंधे पे लटकाए रखता हूं
रात में रात के कंधे पे सिर रखके सोया करता हूं।

तमाशाई= तमाशा देखने वाला।
गोशा= कोना
चारागर= हकीम

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।


No comments:

Post a Comment