Popular Posts

Total Pageviews

Thursday, September 28, 2023

सोचता हूँ

 कहाँ गया वो ज़माना जब मकान कच्चे होते थे

लोग बात के पक्के, और दिल के सच्चे होते थे।
ऐसे लोग बहुत देखने को मिल जाया  करते थे 
जो चेहरे से तो बूढ़े, मगर दिल से बच्चे होते थे।

तीसरा पहर था, मेरे नाना घर खाना  खाने आए
बैसाख की धूप थी, खेत से पैदल चल कर आए
देखा कि मैं रूठा हुआ बैठा हूँ, बात नहीं कर रहा 
उन्होंने खाना नहीं खाया, मुझको मनाने को आए।

पूछा क्यों रूठे हो ललन, खाना क्यों नहीं खाया?
हमने कहा हमें लट्टू चाहिए, इसलिए नहीं खाया।
उन्होंने कहा खाना खा लो, फ़िर दिला लाएँगे लट्टू
सीधा सा सुझाव था पर हमारी समझ में न आया।

हमने कहा पहिले लट्टू लेंगे, फिर ही  खाना खाएँगे 
नाना ने कहा ठीक है, हम भी फिर ही खाना खाएँगे।
उन्होंने मुझे कंधे पे बिठाया और धूप में ही चल पड़े 
तरखान और गाँव में है, वो बोले, अभी पहुँच जाएँगे।

जब लौटे, धूप ढल चुकी थी और शाम हो चली थी 
मुझको नींद आ रही थी, हवा में ठण्डक हो चली थी।
नाना ने गोद में बिठा के मुझको खाना खिलाया था 
खाते खाते में हरदम से, मेरी गर्दन ढुलकती चली थी।

क्या वक़्त था, क्या नज़ारा था , मैं आज सोचता हूँ 
कितना ख़ुशनसीब था, ख़ुशहाल था , मैं सोचता हूँ।
मैं सोया हुआ था और मुझे कुछ भी एहसास  न था 
मगर नाना जागते थे, मन भर गया होगा, सोचता हूँ।

तरखान=Carpenter.

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

Sunday, September 24, 2023

have I arrived?

Looks I have reached!

By all means reached.

All the  versed say so!

But…have  I  arrived ?


Yes, the house is there 

As  it  had  been  there.

Secure with steel doors 

Stone walls everywhere!


There  used to be  a time

Walls were all in  rhyme!

They could hear and see 

Beyond ken, in fall time!


Now I see only them walls

Cold, blank, staring walls

All made of granite stone

Impervious to human calls.


There is the house to roam

To banter, canter and foam

What else one needs, right?

I ask, where  is  my  home?


Questionably yours 

Ajit Sambodhi 

Thursday, September 7, 2023

Janmashtami 2023

                Jai Sri Krishna!


Krishna’s birthday falls today, so they say

They have gotten all the detail, of the day!

I’m as confused as was Kunti’s son Arjun 

Though I am confused in a different way!


Arjun’s bind was about Krishna’s ubiquity 

Mine is about not celebrating His obliquity!

Krishna-Arjun rap is part of the great design 

That manifests all the time as synchronicity!


What happened when rishi Durwasa stormed 

Into Draupadi’s hut, with disciples, untipped!

The ubiquitous Krishna became obliquitous!

The rishi had had to withdraw, flabbergasted!


Krishna plays hide and seek, all of the time!

He is great funster, plays pranks in zero time!

To be chummy with Krishna is easy for those 

Who maintain shambhavi mudra  all the time!


Jai Sri Krishna 

Ajit Sambodhi

कन्हैया से गुफ़्तगू।

कभी तुम रचाया करते थे अनोखा रास 

रातें रातें न रहतीं, बन जातीं थीं सुवास  

बंसी बजती थी, मन में भरता था हुलास 

चाँदनी रातें लगती थीं, हो जैसे मधुमास।


कहते हें आज की रात को तुम आए थे 

आधी थी, अँधेरी थी, जब तुम आए थे।

जीना दुश्वार था, कंस था, अमन न था 

ज़िंदगी महफ़ूज़ बनाने को तुम आए थे।


तुम्हारा कहना है तुम सदा से आते रहे हो 

जब भी दुश्वारियाँ आईं, तुम आते रहे हो।

दुनियाँ में अमन मुकम्मल, करने के वास्ते 

ख़ुद ब ख़ुद, बिला नागा, तुम आते रहे हो।


सालगिरह है तुम्हारी, बंसी नहीं बजती है 

गोलियाँ मगर बराबर, बजती ही रहती हें। 

बंसी कभी कभी, बंदूक़ अक्सर दिखती है 

तुम पर ही बस अब , आस टिकी रहती है। 


मुबारक हो तुम्हें कान्हा जनम दिन तुम्हारा 

इन्तिज़ार है हमको  बहुत दिनों से  तुम्हारा।

यक़ीन है ये पक्का, तुम आओगे तो ज़रूर 

किस रूप में आओगे वो तो भेद है तुम्हारा।


जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ 

अजित सम्बोधि