Popular Posts

Total Pageviews

Monday, August 31, 2020

मुहब्बत

मुहब्बत में सिर्फ दीवानगी की ज़रूरत होती है
बाकी चीज़ो की तो जनाज़े में ज़रूरत होती है।

मुहब्बत एक बार होती है, ऐसा जानकार कहते हैं
बाकी तो उम्र भर, सब में वही सूरत ढूँढते रहते हैं।

ज़िंदगी तो गुज़र जाती पर उसके होने से ऐसा होता
तपती धरती पै बारिश की बूँदें गिरते ही, जैसा होता।

वो सिखाता रहता और मैं चुपचाप सीखता रहता
हारते हुए भी मैं ज़िंदगी को बराबर जीतता रहता।

मुझे ग़म नहीं है कि उसने यूँ भुला दिया है मुझको
जो दे दिया है अब तक, वही सम्हाल लेगा मुझको।

मुझे और क्या चाहिए भला, उसकी यादों के सिवा
एक एक लफ्ज़ ज़ुबाँ पर है, जो बन गया है सिला।

सिला=इनाम।

ओम् शांति:
अजित सम्बोधि

Sunday, August 30, 2020

तू ही तू है

ये सुबह का वक्त और, आसमाँ में तायरों का गुलोरेज़
तेरा है करिश्मा, मगर तेरा न दिखाई देना, हैरतअंगेज़।

उधर देखो परिन्दे उड़ रहे हैं आसमान में , लहर बनकर
मुझे लगता है वो झूलते हैं हवा में तेरी अंगुली पकड़कर।

पलक गिरते ही अंदर खिलता है गोशा गोशा मुस्कुराकर
तेरी बे-इंतिहा शक्लें दिखती हैं , पहिचान  एक  बनकर।

सच कहूँ , मुझे इस बात का डर सताता रहता है हरदम
तेरा नाम मेरे चेहरे पै न पढ़ ले, कोई पहरेदार, गजरदम।

      खयालों की दुनिया को तू ही आबाद रखता है
      झलक पाने को तेरी, ये दिल मुश्ताक़ रहता है 
      मुहब्बत करने को एक उमर काफ़ी नहीं होती
      तेरी खा़तिर ऐ कामिल, ये आमदोरफ्त़ रहता है।

तायर=पक्षी। गुलोरेज़=चहचहाहट। हैरतअंगेज=amazing.
गोशा-गोशा=अंग-अंग। गजरदम=early morning.
मुश्ताक=desirous. कामिल=पूर्ण।आमदोरफ़्त=आना जाना।

ओम् शान्ति:
अजित संबोधि

Saturday, August 29, 2020

ठीक है

तुम आए मेरी ज़िन्दगी में और चुप रहते हो, बिला वजह
जब कि मैं मुंतजि़र हूँ तुम्हारी आवाज़ का, हर इक सुबह।

 जि़ंन्दगी का शुक्रिया, ज़िंदा हूँ तुम्हें याद करने के लिए
मुश्किल होती, याद न होती जो तुम्हें याद करने के लिए।

तुम्हारी यादों के दिये , मेरी आँखों में जला करते हैं
तुम्हें शायद ख़बर न हो, ये आँसुओं से जला करते हैं।

         तुम अपनी ज़िद पै क़ायम रहो
          कि जैसे मुझसे मिले न थे तुम
          भुला दो मन से यादें भी मेरी
           कि जैसे सपने भुला देते हें हम।

जिस्म को तो मैं खो दूँगा इक दिन, कोई भी हो वजह
महक मेरी मिल जायेगी मगर, उड़ती हुई जगह जगह।

मुंतज़िर= इन्तिज़ार में।

ओम् शान्ति:
अजित संबोधि

Friday, August 28, 2020

तू तो है न

दर्द भी तू है और दवा भी तू ही है
 क्या कुछ ऐसा भी है जो तू नहीं है?

अब थक गया हूँ तुझको ढूँँढते ढूँँढते
अगर बता देते तो हम कुछ और करते।

रात भर बारिश की आवाज़ सुनता रहा हूँ, नींद में
ज़िंदगी की शाम है, शायद तुम मिल जाओ नींद में।

लोगों को पता नहीं रात में फ़ुरसत कैसे मिलती है
मुझे तो तेरा एक करिश्मा देखने में रात बीतती है।

कितने लोग हैं जो तेरे चाँद सितारों को देखते हैं
हाँ तेरे चाँद और सितारे ज़रुर सबको देखते हैं।

तुझसे मुहब्बत करना कोई गुनाह तो नहीं है
आखिर ज़िंदगी जीना कोई आसान तो नहीं है।

ओम् शान्ति:
अजित संबोधि

Sunday, August 16, 2020

KRISHNA JANMASHTAMI. 2020

Today marks the day of the birth of the unborn
We celebrate it so nobody is left to feel forlorn
Basically invisible, He allows Himself to be seen
Being adorable, everyone desires, Him to adorn.

His name is Krishna, which means: He attracts!
As a friend, philosopher, and guide, He adapts
Himself; so as to fulfill every wish of His acolytes.
With His lovable pranks, everyone He enchants !

I adore Him because He runs to help the needy
If you call Him intensely, His help is ever ready
Even if you forget Him, He doesn't forget you
In fact He cautions you, if ever, you're unsteady.

Whenever I was disturbed, He gave me solace
I didn't ever feel desolate, because of His grace
Whenever I close my eyes, to remember Him
His soft blue light fills my whole inner space !

Om Shantih
Ajit Sambodhi

R A K S H A B A N D H A N 2020

Rakshabandhan is no bondage, but a band of bonding
Tied to the wrists of loved ones, for love ponding.
It has been in vogue since the ancient times, when
To the thunder of clouds, valleys began responding.

Try to remember when the moment of moments comes
And holds out the wrist, well before, it succumbs
To the charms of the overwhelming singularity
Of love that flows out silently, before it benumbs.

What is life, if not love, light, and laughter ?
It is always welcome: thereafter, as well as, hereafter.
Let it come from the hills and dales and hails and gales
As well as from the screenwriter and the underwriter !

But come it must, so as the moon shines all the brighter
The hills look greener and the grass feels softer.
It is the magic of love, light, and laughter that makes
The morning breeze fragrant and the bulbul sing sweeter.

Let this Rakshabandhan bring hope to every blighter
And a yearning for home and hearth, to the fighter.
Our earth can be much more lovable and livable
If only we stop imitating Hector, and factor in factor !

Om Shantih
Ajit Sambodhi