कुदरत का दस्तूर है , गया लौट कर नहीं आता
दिल को समझा दूँ, मुझे वो सलीका नहीं आता।
पहुँच जाता वहाँ भी जहाँ से बुलावा नहीं आता।
वह क्या समझेगा किसी के दिल का, इज़्तिराब
जिसको आँख का एक आँसू बहाना नहीं आता।
आँसू बड़ी नियामत हैं , इस जहान में, साहिबान
जो आँसू टपकता है, अजनबी बन के नहीं आता।
समन्दर को लिए फिरते हैं दामन में ये जो बादल
बरसते हैं वहाँ भी ये, जहाँ कोई रहने नहीं आता।
दिल में न भरा हो, जब तक, रोशनी का समन्दर
ज़िन्दगानी में मुहब्बत का वो सेलाब नहीं आता।
इज़्तिराब= बेचेनी का सेलाब
ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।
No comments:
Post a Comment