बधाई हो आज 24 नवम्बर है
आज भी कुछ वैसा ही अम्बर है
जैसा था बत्तीस साल पहिले
ज़हन में रखने वाला नम्बर है!
हर मिलन के पीछे एक कहानी है
न सोचना इक बार की कहानी है
जन्मों जन्मों से चलती आ रही है
मिलना निरंतरता की निशानी है।
हर बार चोगे बदलते रहा करते हैं
हर बार किस्से बदलते रहा करते हैं
मगर रूहें कभी भी नहीं बदलती हैं
सिर्फ़ बाब हैं जो बदला करते हैं।
आप दोनों ख़ुश रहें, दुआ करता हूँ
वक़्त तामील करे, दुआ करता हूँ
बच्चे सभी ख़ुश रहें, दुआ करता हूँ
रब का करम रहे, यही दुआ करता हूँ।
बाब = chapter. तामील = आज्ञापालन।
रब = ईश्वर। करम = कृपा।
शुभचिन्तक
पापा
