Popular Posts

Total Pageviews

Thursday, September 24, 2020

सिखा दिया

बख़्शा के खुला आसमाँ
बाहें फैलाना सिखा दिया
रंग भर के चमन में
सैर करना सिखा दिया।

जब भी घिरा मायूसियों से
या तन्हा हुआ तन्हाइयों से
तेरी इनायतों ने , कन्हैया
दिल को गाना सिखा दिया।

ज़िन्दा हैं मेरी चकल्लसें
तेरे ही रहमो-करम से
दिल में उल्फ़त के गीत भरके
गुनगुनाना सिखा दिया।

उफ़क को देके शफ़क के रंग  
आसमानों को देके उड़ते विहंग
फूलों को बख़्शा के रूप-रंग
मुस्कुराना सिखा दिया।

उफ़क=horizon. शफ़क=dawn/dusk colors.

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि

No comments:

Post a Comment