उसी के सहारे मैं जीता रहा हूँ
सफ़र में अकेला ही चलता रहा हूँ
तुम्हें याद मुसस्सल मैं करता रहा हूँ।
कहीं कोई आवाज़ देता नहीं है
कहीं से कोई भी बुलाता नहीं है
ग़मे दिल से है ये अजब दोस्ती
मुझे छोड़ कर वो जाता नहीं है
तमन्नाएं ख़ाक होती रही हैं
उसी ख़ाक को मैं उड़ाता रहा हूँ।
क्या मुमकिन नहीं फ़िर से आवाज़ दे दो
दर ए वाक़िफ पे फ़िर से दस्तक दे दो
रुख़ पे तेरे मैं मुसर्रत ला दूं हँसी
इतनी इजाज़त तो मुझको भी दे दो
दामन पे तेरे लगाया न दाग़
हर लम्हा हिफ़ाज़त से रखता रहा रहूँ ।
क्या मुमकिन नहीं भूलना तुम भुला दो
क्या वाजिब नहीं फ़ासला तुम मिटा दो
मेरी बदनसीबी को मक़सद बनाना
तुम्हें हक है लेकिन ख़ता तो बता दो
तेरी आँख से कोई शबनम न टपके
आसमाँ से दुआ माँगता मैं रहा हूँ।
मैं तनहा रहूँ, रास आता क्या तुमको
दिल को दुखाना क्या भाता है तुमको
मुझको यकीं है कि ऐसा नहीं है
ख़ुदारा बतादो क्या भाता है तुमको
तुमको समझने में नाकाम हूं मैं
भरपूर कोशिश मैं करता रहा हूं।
* हर वक्त ज़ुबान पर रहने वाला
ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।
No comments:
Post a Comment