Popular Posts

Total Pageviews

Monday, October 19, 2020

वो

उसका नाम है दिलकश तू पुकारता क्यों नहीं
वक़्त फिसला जा रहा तू सम्हलता क्यों नहीं
क्यों बैठा है मायूस•मुकैयद के मानिंद • कैदी
वो तो आता है यक़ीनन तू बुलाता क्यों नहीं।

उल्फ़त है दरकार तो फ़िर बांटता क्यों नहीं
निशाना लगाना है तो•सहम छोड़ता क्यों नहीं • तीर
उसको मनाना है तो दर पे जाता क्यों नहीं
ये तो रिवाज़ है उसको निभाता क्यों नहीं।

मयूरा की तरह श्यामघन रटता क्यों नहीं
मीरा के मानिंद कृष्ण पुकारता क्यों नहीं
दीन के हैं दीनानाथ तू समझता क्यों नहीं
सुदामा के सखा को पहिचानता क्यों नहीं।

उसका दीदार पाने की चाहत करता क्यों नहीं
जज़्बा दिखाने की हिम्मत जुटाता क्यों नहीं
दम भरता था अपनी मुहब्बत का हरदम
अब मुहब्बत को हक़ीक़त बनाता क्यों नहीं।

दुनिया है फ़ानी हक़ीक़त पसंद क्यों नहीं
लोग आते हैं यहां मगर ठहरते क्यों नहीं
समझने की तमन्ना है अगर इसके बारे में
दस्ते रहबर कोई तलाशता क्यों नहीं।

रास्ता न बदलेगा ख़ुद को बदलता क्यों नहीं
अहमियत को नज़रंदाज़ करता क्यों नहीं
क्यों औरों को बनाता है रहनुमा अपना
उसकी ख़्वाइश के मुताबिक ढलता क्यों नहीं।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

No comments:

Post a Comment