कुछ लोगों के लिए मगर वो थे महज़, जूजू।
वो कभी कभी चिल्लाते थे, बोकूजू! बोकूजू!
फ़िर ख़ुद ही जवाब देते : हाँ, यहीं है बोकूजू।
किसी ने पूछा: आप क्यों चिल्लाते हैं, बोकूजू?
जवाब मिला: मुझे हर वक्त है अपनी जुस्तजू।
फ़िर बोले: अकेलापन सताने लगता है उसको
जो नहीं रखता है हरदम, ख़ुद को आजू-बाजू।
ख़ुद से क़राबत बनाये रखना है इंतिहाई लाज़िमी
अगर जो दिल में बसा रखी है बसीरत की आरजू।
जूजू= हौआ। क़राबत= निकटता। जुस्तजू= तलाश।
बसीरत= insight.
ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।
No comments:
Post a Comment