Popular Posts

Total Pageviews

65061

Sunday, May 9, 2021

कश्ती उजड़ के रह गई

पत्ते तो सब झड़ गये, अब सूनी शाख़ें ही रह गईं
परिन्दो यहाँ न आना, सिर्फ़ वीरानियाँ ही रह गईं।

तारों का कहकशाँ था, थी चाँदनी छिटकी हुई
घटाऐं पन्ने पलटती गईं, मजबूरियाँ ही रह गईं।

बड़ी शिद्दत से जी ज़िंदगी, बनी थी इक किताब
ज़लज़ला बहाकर ले गया उसे , यादें ही रह गईं।

क्या सलीका था रहगुज़र निकालने का, उलझन में
उस सलीके की बस अब आँखों में, तस्वीर रह गई।

सबकुछ था मेरी कश्ती में, मालिक का बख़्शा हुआ
मेरा नाख़ुदा चला गया, मेरी कश्ती उजड़ के रह गई।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

No comments:

Post a Comment