Popular Posts

Total Pageviews

Monday, October 18, 2021

प्यार की दौलत

तड़पती धरती पे बारिश गिरती है

धरती फ़ौरन से महकने लगती है
किसी के लिए दो आँसू गिरा देना
फ़िर देखो फ़िज़ा कैसी महकती है।

प्यार में होती है इक ऐसी कशिश
मिटा के रख देती है सारी ख़लिश
अपने दामन में सभी को समेट ले
बस यही होती है उसकी ख़्वाहिश।

चाहे किसी को भी परख के देख लो
अन्दर से अच्छे से झाँक के देख लो
किसी भी इन्सान को बुरा न पाओगे
इक बार पूरा सा प्यार देकर देख लो।

हर इंसान में इक दरिया बहा करता है
बिला नागा वो हर वक़्त बहा करता है
उसको पास से सुनना वो जो कहता है 
वह प्यार पाने और देने को  तड़पता है।

प्यार का दस्तूर बड़ा ग़ज़ब हुआ करता है
सीधा और सच्चा, बस ऐसा हुआ करता है
देने पर दुगना होकर वापस मिला करता है
दिल में भरा रहता है, आला हुआ करता है।

प्यार में विधाता   की ही झलक होती है
प्यार में उसे ही पाने की, ललक होती है
एक राज़ की बात बता देता हूँ आज, मैं
प्यार विधाता  की  भेजी मलक होती है।

कशिश=आकर्षण।ख़लिश=चुभन।
 मलक= fairy, angel, फ़रिश्ता।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

No comments:

Post a Comment