Hazrat Babajaan is considered the presiding spirit of Pune. Her kiss turned 19 year old Merwan into avtar Meher Baba. Know more about her from Ruzbeh Bharucha: The Qutub and The Rose.
प्रसीद माता मे दर्शय ते रूपम्
अचक्षुदर्शनम् द्रष्टुम् इच्छाम्यहम्।
कैसे करूँ इबादत , नहीं जानता
कैसे मनाऊँ तुझको, नहीं जानता
सब कहते तुझको बाबाजान
बस इतना ही जानता।
तुझपे मैं क़ुरबान, ए मेरी मेहरबान
मेरी रहबर तू , तू ही मेरी रहमान।
तू तो है हमादाँ, राज़दाँ भी मेरी
गुलफिशाँ और कारदाँ भी मेरी।
देखता जब भी तेरी बाँकी अदा
दिल तुझ पर हो जाता फ़िदा
तुझसे हो न पाता मैं जुदा
आख़िर तो तू है मेरी क़दा।
तेरी चाहत से है मिली राहत
वरना मेरी क्या है सलाहियत
मुझमें कहाँ है वो लियाक़त
जो तेरी कर पाता मैं इबादत।
मैं नफ़र , तू ज़फ़र
मैं नफ़ीर, तू सफ़ीर।
मैं नदीम , तू क़दीम
मैं कलीम, तू अलीम।
मैं ख़फ़ीफ़, तू अफ़ीफ़।
मैं ख़लीस , तू सलीस।
मैं क़ाफ़ूर , तू गफ़ूर।
मैं हताश, तू बश्शाश।
मैंने नाहक में वक़्त गुज़ारा
न तेरा ढूँढा अबतक सहारा
तू न करती जो वो इशारा
कैसे देख पाता मैं ये नज़ारा।
मैं कितना रहा अनजान
तू कितनी रही मेहरबान।
मुझे यक़ीन, तेरी शफ़क़त
बख़्शेगी मुझ पे नियामत।
मैं ख़ुद को ढूँढता हूँ
लोग दीवाना समझते हैं
मैं तुझको ढूँढता हूँ
लोग परवाना समझते हैं।
आख़िर क्या करे ये गदागर
क्यों नहीं समझते ये सौदागर?
तेरी आस्तान पे न करूँ मैं
अपनी दास्तान को उजागर?
ऐ जाने-मन, तू मेरा ईमाने-मन
तेरी जानिब ही लगा दुर्रे-मन।
तू मेरे सात सुरों की सरगम
तू ही दमसाज़, मेरी दमक़दम
अपनी नज़रों से न करना दूर
तेरे क़दमों में रहूँगा मैं हरदम।
ऐ शाने जमाल, ऐ शाने जलाल
तेरे साये में पड़ा, रखना ख़याल।
मैं नफ़्फ़ार, तू गफ़्फ़ार
मैं वारफ़्ता, तू बारफ़्ता
मैं परबस्ता, तू गुलदस्ता
मैं वाबस्ता, तू वारस्ता
मैं तंगदस्त, तू अलमस्त
मैं फ़िकरमंद, तू दानिशमंद
मैं पोचगो, तू साफ़गो
मैं बुतपरस्त, तू हक़परस्त।
आया हूँ मैं तेरी आस्तान पे
बख़्श दे रहम मेरी दास्तान पे।
ऐ मेरी वहीद, मेरी हबीब
मुझे करले अपने क़रीब।
दस्तबस्त खड़ा हूँ ऐ ख़ुदावंद
तेरा नज़रबंद हूँ, तेरी सौगंद।
तेरा दामन ही मेरा पुश्तपनाह
करदे मुआफ़ मेरे सभी गुनाह।
पोंछ दे मेरा सैलाबे सिरिश्क
मैं हूँ बेपनाह, मासूम गुंजिश्क।
तूही मेरी मंज़िल तूही मक़सूद
तेरे बिना मेरा है क्या वजूद?
ऐ आबिदा तूही मेरी परस्तिश
मेरा सिराज मेरा उँस ओ कशिश।
ऐ फ़रिश्ता-ख़ू, ऐ पीर ओ मुर्शिद
ऐ ज़हेनसीब, चश्मेख़ाना, खुर्शीद।
ऐ उनास तेरी ही आस
न करना मुझको निरास।
मैं हबाब तू सैलाब
भरदे मुझे बेहिसाब।
मैं ऐश परस्त, तू एज़द परस्त
मैं ख़ुद परस्त, तू ख़ुदा परस्त
मैं अना परस्त, तू अल्ला परस्त
मैं सनम परस्त, तू समद परस्त।
मुहब्बत होती मदहोशकुन
दीवानगी होती मिस्मारकुन।
अश्क की नक़दी तुरन्त बाँट देती
आहों का पसकूचा जागीर में देती।
क्या सो पाई थी ज़ुलेख़ा फ़िर
दे दिया यूसुफ़ को जब जिगर।
तू कुजास्त, तू कुजास्त
मैं ढूँढूँ तुझे चपरास्त।
ऐ ज़रनिगार, ऐ यमामा
कैसा ये मुअम्मा
बना ले मुझे हमामा
या अपना दमामा।
ऐ मामानम, ऐ ख़ाहारम o my mother, o my sister
ऐ दूस्तम , ऐ बाबम o my friend, o my father
बलबम रसीद जानम my life is oozing out
तो बया कि ज़िंदा मानम्। pl. come & turn it about.
दुआ=prayer. रहबर=guide. रहमान=compassionate.
हमादाँ=omniscient. राज़दाँ=trustworthy.
गुलफ़िशाँ=जिससे फूल झरते हों। कारदाँ=caretaker.
क़दा=shelter. सलाहियत = ability.
नफ़र=सेवक। ज़फ़र=success.
नफ़ीर=trumpet. सफ़ीर=ambassador.
नदीम=पास बैठने वाला। क़दीम=ancient.
कलीम=बातें बनाने वाला। अलीम=ज्ञानवान।
ख़फ़ीफ़=कमज़ोर। अफ़ीफ़=बेहतरीन।
ख़लीस=साधारण। सलीस=excellent.
काफ़ूर=vaporous like camphor. गफ़ूर=affable.
हताश=downbeat. बश्शाश=upbeat.
शफ़क़त= करुणा। नियामत= blessing.
गदागर=फ़कीर। आस्तान=दहलीज़।
जानिब=सिम्त। दुर्रे-मन=मन का मोती।
दमसाज़=प्रिय। दमक़दम= life & existence.
शाने जमाल=शानदार शख़्सियत। शाने जलाल=तेजवान।
नफ़्फ़ार=cussed. गफ़्फ़ार=gracious.
वारफ़्ता=in step. बारफ़्ता=out of step.
परबस्ता=pinioned. गुलदस्ता=bouquet.
वाबस्ता=bound. वारस्ता=free.
तंगदस्त=hard-pressed. अलमस्त=insouciant.
फ़िकरमंद=worried. दानिशमंद=wise.
पोचगो=फ़ज़ूल बोलने वाला। साफ़गो=साफ़ बोलने वाला।
बुतपरस्त=मूर्ति पूजक। हक़परस्त=ईश्वर पूजक।
वहीद=ईश्वर। हबीब=प्रिय।दस्तबस्त=हाथ जोड़ कर।
ख़ुदावंद=ऐ ख़ुदा। नज़रबंद=क़ैदी। पुश्तपनाह=सहारा।
सैलाबे सिरिश्क=flood of tears. गुंजिश्क=sparrow.
मक़सूद=ख़्वाहिश। वजूद=अस्तित्त्व। आबिदा=योगिनी।
परस्तिश=पूजा। सिराज=प्रकाश। उंस=प्यार। ओ=और।
कशिश=आकर्षण। फ़रिश्ता-ख़ू=फ़रिश्ता जैसी।
पीर=महात्मा। मुर्शिद=गुरु। ज़हेनसीब=अहा सौभाग्य!
चश्मेख़ाना=आँख का विश्रामकक्ष। ख़ुर्शीद=सूरज।
उनास=माँ जैसी। हबाब=बुलबुला। एज़द=ख़ुदा।
अना=ego. समद=eternal. कुन=करने वाला/वाली।
कुजास्त=कहाँ है? चपरास्त=हर तरफ़।
ज़रनिगार=स्वर्णचित्रित। यमामा=legendary blue-eyed
lady. मुअम्मा=mystery. हमामा=कबूतर। दमामा=drum.
तमामशुद।
क़दमबोस
अजित सम्बोधि।