जो बचा, वह अनागत है।
दोनों के मध्य में गमत है
उसे पा लेना, अज़मत है।
वहीं पर गति को विराम
मन को अविरत विश्राम।
इंसान की जो हिक्मत है
उसी से , ख़ुशकिस्मत है।
मध्य में मख़्फ़ी ख़ते अमूद
उसी में मौजूद है वो ख़ुलूद
उस ख़त• के सहारे उतरें तो
मिला करेगी मंज़िले मक़्सूद
वहां न तेल न बाती न दीपक
बस 'लौ' है , देखिए अपलक !
'लौ' से जैसी होएगी , निस्बत
वैसी रब से हो जाएगी रग़बत।
गमत= रास्ता। अज़मत= गौरव।
मख़्फ़ी= अद्रष्य। ख़ते अमूद= खड़ी रेखा।
ख़ुलूद= नित्यता। मंज़िले मक़्सूद= goal.
निस्बत= nearness. रग़बत= लगाव।
ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।
No comments:
Post a Comment