Popular Posts

Total Pageviews

Tuesday, October 27, 2020

जंग रुकती क्यों नहीं?

कितने जनम बीते ये जंग रुकती क्यों नहीं?
ये कैसी भंग है इसकी लत जाती क्यों नहीं?
क्या हम कोई मशीन हैं जो लड़ते ही रहेंगे?
समझदारों जैसे शराफ़त से रहते क्यों नहीं? 

हर ज़माने में कुछ अक्लमंद भी होते रहे हैं
वो समझदारी से बिना लड़े रहते भी रहे हैं
कैसे रहना चाहिए इस बाबत बताते रहे हैं
फ़िर ये कौन हैं जो माहौल बिगाड़ते रहे हैं?

क्या ये वो हैं जो बाज़ुओं को फ़ड़काते रहते हैं?
या बिला वजह अपनी मूंछों को मरोड़ते रहते हैं?
या मूंछें न हों तो ज़ुबान से कुश्ती लड़ा करते हैं?
ग़रज़ ये कि अपनी अहमियत को गिनाते रहते हैं?

उन्हें एक बार देखना होगा उगते हुए सूरज को
नीले आसमान में उड़ते हुए  रंगीन परिन्दों को
वो दूर दिखते हुए पहाड़ों की ऊंची चोटियों को
और आहिस्ता आहिस्ता से बह रही दरिया को।

ग़ौर करना होगा उन्होंने बनाया है क्या क्या?
परिंदे, पहाड़, फ़लक में से गढ़ा है भला क्या?
 सूरज को उगना सिखाया या हवा को बहना?
इन नायाब तोहफ़ों में उनकी•शराकत है क्या?• योगदान

जनाब ये ख़ज़ाना बिना मांगे मुफ़्त में मिला है
ये सुकूत भीऔर सुकून भी सौग़ात में मिला है
और आप हैं कि जंग में इसे बरबाद कर रहे हैं
आप बहुत बड़ी एहसान फ़रामोशी कर रहे हैं।

ग़ुरूर छोड़ कर बनाने वाले की तारीफ़ कीजिए
जिसने बख़्शा है उसका शुक्रिया अदा कीजिए
लड़ना झगड़ना छोड़ के सुकून से रहना सीखिए
ये करिश्मे हैं इन्हें देख कर  मुस्कुराना सीखिए।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।




No comments:

Post a Comment