Popular Posts

Total Pageviews

Monday, January 30, 2023

बहिना

अबके बसन्त अनोखा आया
ख़ुशियों का अम्बार है लाया 
रोबिन लाया, रैन भी लाया
साथ में मेरी बहिना लाया
अद्धभुत एक नज़ारा लाया।

मेरी बहिना अन्तर द्रष्टा
उंगली की पारंगत स्रष्टा 
बुनकर लाई हार गले का
मोहित करता पहली द्रष्टा
सपने सा संसार सजाया।

मेरी  बहिना  अनुकरणीय 
वाणी उसकी अति कमनीय 
म्रदुल भाषिणी, हँसमुख है
है वो अति ही अतुलनीय
मालिक ने क्या ख़ूब मिलाया!

तुम्हारा भाई
अजित सम्बोधि।

यही तो बात है !

मेरा हाल तो उन्हीं से पूछलो, वो ही बता देंगे 
जो कहते थे ज़िन्दगी भर का प्यार सौंप देंगे।

मैंने कहा था तुम तो अपने दर्द मुझे सौंप दो 
उदासी छू होगी, और हम मुस्कुराया करेंगे।

वो मुस्कुराहट कैसी जिसमें दर्द न छिपा हो
दर्द के अलावा, मुहब्बत का सुबूत क्या देंगे?

वादे इंसान करते हैं, फ़ैसले क़िस्मत लेती है 
हम अपना किरदार बदस्तूर, निभाये चलेंगे।

वक्त के सामने शक्लो सूरत बदल जाती है
ये हमारी फ़ितरत है ,  सीरत न बदलने देंगे।  

बात करने के लिए तो बस ख़ामोशी चाहिए 
रूहानी गोश तो सिर्फ़ ख़ामोशी सुन  पायेंगे।

उनकी मेरी ख़ामोशी एक, ख़्यालात एक हैं 
मसला ये है कि, हालात क़रीब न आने देंगे।

मुहब्बत एहसान समझ कर की नहीं जाती
आप मुहब्बत करेंगे और कुछ न कर पायेंगे। 

हम भी एक वक्त किसी के ख़ुदा रह चुके हैं 
जो फ़र्ज़ बनता है , उसे ताउम्र निभाते रहेंगे ।

तबाही भी मुहब्बत का किरदार निभाती है 
इसी से तो मुहब्बत करने वाले नज़र आयेंगे।

जिनका साथ दरकार था, वो तो नहीं आयेंगे
ख़िज़ा गुज़रने पे तो पत्ते बहार लेकर आयेंगे?

सब कुछ बिखर गया, कुछ भी तो बचा नहीं 
क्या ये एहसास भरे पन्ने, चैन से जी लेने देंगे?

सज़ा देने वाले ने कोई गुनाह न किया हो तो
ऐ ज़िन्दगी , हम कोई भी सज़ा हो , सह लेंगें।

जहाँ साथ ज़रूरी था, अकेला ही चल रहा हूँ 
साया बरकरार है, उसी से महक लिया करेंगे। 

रेत जैसी ज़िन्दगी थी, बिखरना ही नसीब था
रूह को मना लेंगे, बातें बनेंगी, उन्हें सह लेंगे।

इत्मीनान से रहें, भरोसा रखें, कह देना उनसे
रूह बनके आऐं, मेरे शाने पे सिर रख सकेंगे।

गोश=कान। शाना=कंधा।

यही तो बात है 
अजित सम्बोधि।

Wednesday, January 25, 2023

Gandhi Come Alive!

From KK to JK, it’s GANDHI come alive
A Dandi March in new format! High-five
Civil Disobedience of Hate , to join hearts!
Of truth and nonviolence, latest test-drive!

Where there is love, how can hate survive
Where there is truth, how can fear survive
If there is no fear, how can violence erupt
One who walks this path, is sure to arrive!

Loud mouths , unremittingly , talk the talk
But a Gandhi, unswervingly, walks the talk
This happens to the aspirant who aims at
The metaphysical, and is seen not to balk!

When the heart is pure, cosmos takes over!
It's so easy! Let the heart not be a prisoner
To temptations! Know that all is ephemeral.
Our presence is not , more than a stay over!

Buddham Sharanam Gachchami 
Ajit Sambodhi

Saturday, January 21, 2023

दिव्य आगमन

जैसे लम्बे सफ़र के बाद कोई, लौट के घर को आये
वैसा वो लम्हा, छोटा सा लम्हा, अब भी याद जगाये।

याद है मुझको बख़ूबी वो दिन मिला था पहले पहले
देखा था तुमको नज़रों में भरके , जब मैंने हौले हौले 
नायाब तजर्बा मुझको हुआ था घर तुम मेरे जब आये।

सुबह थी मनोहर , प्रभाकर आये लेकर अपनी प्रभा
पंछी लगे गीत गाने मधुर , देख के सुन्दर  वो आभा
कौन होगा इस जहाँ में, फ़िज़ा ऐसी न जिसको भाये।

गगन था नीला, अद्भुत रँगीला, कैसे न मनको सुहाये
हंसों की टोली , करती ठिठोली , सरपट उड़ती जाये
जाया था जिसने, प्यार से अपने, सीने से तुम लगाये।

आते ही तुम्हारे , घर में हमारे , ख़ुशियों ने डाला डेरा
चहका  आँगन , महका  मन , हो  गया  विदा  अँधेरा 
अड़तालीसवाँ जनम दिन आया, फूला न मन समाये।

जुग जुग जीओ
पापा

happy birthday

Happy birthday to you!
Happy birthday to you!

The coldest month of the year?
It's January , you know it , dear!
Who added warmth to it , once?
It was you, in 1975, oh my dear!
Happy birthday to you!
Happy birthday to you!

Since then it has  been 48 years!
Navigating and  changing gears!
Admirably my God-blessed child
You often  shed only joyful tears!
Happy birthday to you!
Happy birthday to you!

Today it's cloudy, with lot of glare
Also there is a slight nip in the air
But choppers are  warming the air
And 'Pirates' assembling to cheer!
Happy birthday to you!
Happy birthday to you!

Human life is special, a unique gift
Sort of stepping stone  for to uplift
One from physical to metaphysical!
A chance that comes not too swift!
Happy birthday to you!
Happy birthday to you!

'Pirates': It's Bayshore boulevard and Pirate
Festival is in full swing, outside the house.

Wish you a long & happy life
Papa

Monday, January 2, 2023

नई सुबह 2023

ये हवा जो बह रही है 
ये हवा कह रही है 
ग़ौर से सुनना मुझको 
नई सुबह आ रही है ।

एक सुबह जा रही है 
एक सुबह आ रही है 
मौसम की इक ख़्वाहिश 
करवट बदल रही है ।

ये दुनिया आती रही है 
ये दुनिया जाती रही है 
दिल को बहलाने का
काम करती  रही है ।

कोई धुन आ रही है 
कोई गूँज आ रही है 
चिनगारी एक बनके 
चिराग़ जला रही है।

सुनहरी यादआ रही है
रुआँसा कर रही है 
वापस वो लमहा ला दो
मुझको कह रही है ।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।