Popular Posts

Total Pageviews

Tuesday, September 28, 2021

पता लगा

रब का इरादा क्या था, मुझे पता न लगा

जब मंज़िल चल के आई, तो पता लगा।

घौंसले को मानता था, यही सब कुछ है
पर निकले तो हैरतकदा का पता लगा।

जिनको याद करते हैं, उनसे बात नहीं करते
बात करना फ़ालतू है, अब जाके पता लगा।

एक गद्दे ढोके थका, एक गद्दे पे सो के थका
ग़ुरबत और कसरत का फ़र्क़, तब पता लगा।

घर, बीबी, नौकरी, सब बदल दिया, कुछ न हुआ
ख़ुद को बदला करिश्मा होगया, देर से पता लगा।

लोग ऐसी बातें करते हैं कि अपना माथा ठोक लें
मगर गाँठके पक्के होते हैं, ठगे जाने पे पता लगा।

जब तक पास में थी, ज़िंदगी का एहसास न हुआ
अब जब साँस लेने में दिक्कत हुई, तब पता लगा।

वफ़ात बज़ाहिरा सच है, कभी ग़लत साबित न हुआ
इसका नाम लेने से लोग कतराते हैं, अब पता लगा।

दिल अकेला होता है , उसको रुलाया नहीं करते
हम ख़ुद पे सितम ढाते रहे, अब जाके पता लगा।

आज काम में मसरूफ़ रहा, सोचा अब बताऊँगा
किसको बताओगे, दीवारों ने पूछा, तब पता लगा।

हैरतकदा= आश्चर्यजनक विश्व। कसरत= अमीरी।
ग़ुरबत= ग़रीबी। वफ़ात= अंत। मसरूफ़= व्यस्त।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

Saturday, September 25, 2021

कई बार

कुछ किस्सों से मन नहीं भरता, सुनते हैं, कई बार
कुछ दामन पकड़ लेते हैं, सुनने पड़ते है, कई बार।

मुस्कुराना कोई आसान नहीं होता है बारहा, जनाब
मुस्कुराहट में आँसू निकल आया करते हैं, कई बार।

बड़ी उम्मीद से हाथ पकड़ कर निकलते हैं सफ़र में
सफ़र पूरा होने से पहले हाथ छूट जाता है, कई बार।

ज़िंदगी के हर पन्ने पर कुछ तो लिखा होता है, जनाब
हम हैं कि बिना पढ़े ही पन्ना पलट देते हैं , कई बार।

ख़ामोशी तो रूह की पसंदीदा हुआ करती है, साहिब
लोग हैं , अपने होंठों को सीं लिया करते हैं, कई बार।

मैं नहीं पहिचान पाया हूँ अपने को अभी तक, जनाब
लोग मेरी तस्वीर को मेरी पहिचान बताते हैं, कई बार।

मैं बड़ा खुशगवार हूँ कि इतनी महंगाई के दौर में भी
मुझे दुआऐं मिल जाती हैं बिल्कुल मुफ़्त में, कई बार।

कभी कोई बोला था तो मैं भीग गया था , अचानक से
लफ़्ज़ भी बारिश की बूँद बन जाया करते हैं, कई बार।

एक दोस्त ने पूछ लिया , कैसे रह लेते हो तन्हाई में
यादों की बस्ती से ये रहगुज़र नहीं  जाती, कई बार।

ख़्वाबों को तो मोतियों से ही पिरोया करते हैं, जनाब
गलती ये होती है धागा कच्चा रह जाता है, कई बार।

समंदर में डूबने की ज़रूरत किसको महसूस होती है
आँखों का पानी ही बहुत है डुबाने के लिए , कई बार।

सारे ग़म झोली में आ गए एकबारगी, किस सफ़ाई से
मिलके उठाऐंगे हर बोझ, वायदा ये हुआ था, कई बार।

कौन चाहता है अपने शिकस्ता दिल को उजागर करना
हारा हुआ इन्सान भी मुस्कुराता मिल जाएगा, कई बार।

सारी उम्र निकल गई है , बस अदाकारी करते करते
अब ज़िंदगी सादगी से बिता लूँ, सोचता हूँ, कई बार।

कितनी भी ऊँची उड़ान भर लो, हश्र तो एक ही होगा
ज़मीं पर आना होगा, दुहरा लो कोशिश, कई कई बार।

रब की मेहरबानी है ऐसा हमसफ़र दिया, कई कई बार
ज़िंदगी चुलिस्ताँ हो जाती, ग़र सब्र न मिलता, कई बार।

ज़िन्दगी के फ़लसफ़े पर हँस लिया करता हूँ, बार बार
किरदार मैं भी हूँ, ख़ुद पे भी हँस देता हूँ, कई कई बार।

सच चेहरे पर लिखा रहता है साफ़ साफ़ उस छोर तक
झूठ सफ़ाई देता है मुस्कुरा मुस्कुरा कर, कई कई बार।

वो चालाकियाँ करते रहते हैं और इतराते हैं हर बार
क्या नज़रों से गिरना कम सज़ा होती है? कई बार?

बीमार होने पर ज़रूरी नहीं आपकी ख़ता हो, हर बार
लोग पूछ पूछ कर बीमार कर दिया करते हैं, कई बार।

मुलायम बिस्तर पर भी नींद नहीं आती है, कई बार
ख्वाहिशें न हों, पत्थर पे नींद आजाती है, कई बार।

ख़ूब बोले वो ज़िन्दगी भर, शोहरत पाई, दौलत पाई
मगर कुछ ऐसा खो दिया, जाते वक़्त रोये  कई बार।

मैं ख़ामोश था और सामने जलता दिया भी ख़ामोश था
ख़ामोशी को ख़ामोशी से जवाब मिल जाता है, कई बार।

बारहा= अक्सर। रहगुज़र= डगर। चुलिस्ताँ= a desert devoid of oases.

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

Tuesday, September 21, 2021

Looking for Peace?

Who is there who does not want peace?
Who'll raise hand against golden fleece?
A raised hand would be flabbergasting
Yet, one thing that is in deficit, is peace!

People want peace, all of us want peace
In our heart of hearts we crave for peace
We go places, we go to the highest peaks
To caves in the wilderness, to seek peace.

We seek the grace of yogis and saints
We go to temples and offer our plaints
We take a dip in all the hallowed rivers
Hoping it will wash all the varied taints.

Yet peace deludes us, wherever we look
Earth is strife ridden to its farthest nook
Man fights man, trounces him, kills him
Be he friend or foe, gentleman or crook.

We look for peace where it doesn't exist
We're always playing the game of whist
We are outward-facing and hence never
Look inside where peace awaits its tryst!

Today is The International Day Of Peace
Time to, pent up misconceptions, release
The only way is to look inside and become
A peacenik and a member of Greenpeace!

Om Shantih
Ajit Sambodhi.

Sunday, September 19, 2021

पूछा

दुलहन ससुराल आई, क्या लाई, सब ने पूछा
किस किसको छोड़के आई, किसी ने न पूछा।

सोचा मिलता चलूँ दिल हलका ही हो जाएगा
कहाँ को जा रहे हो, उन्होंने तो ये तक न पूछा।

लोग बड़ा ख़्याल रखते हैं , हरेक बदहाली का
टूटने पर भी कैसे मुस्कुरा लेते हो, उन्होंने पूछा।

जैसे अँधेरों में जुगनू मुस्कुराते हैं, मैंने कहा था
कितनों का भला किया था , उन्होंने फ़िर पूछा।

अच्छे होने पे क़ीमत तो चुकानी ही पड़ जाती है
आपकी दुआ है, बोल देता हूँ, जिसने जब पूछा।

किस के हक़ में दुआऐं किया करते हैं आजकल
किस के दिल पे हुकूमत करनी है? उन्होंने पूछा।

बदसलूकी करने की मेरी फ़ितरत नहीं है, साहिब
मेरे दिल पे किसकी हुकूमत है, आपने नहीं पूछा।

ज़िन्दगी भर की कमाई गँवा कर आये हो क्या?
मुझको मालूम पड़ा जब आईने ने सवाल पूछा।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

Thursday, September 16, 2021

उड़ गया

तोड़ कर के बन्दिशें सारी, परिन्दा उड़ गया
छोड़ करके महफ़िलें सारी, परिंदा उड़ गया।

सफ़र तै न हो सका, सफ़रनामा लिख गया
छोड़ कर सहन, दिल का परिन्दा उड़ गया।
 
मंज़िल मिली नहीं, नश्तर मगर, जड़ गया।
करके वीरान चमनिस्तान, परिंदा उड़ गया।

वक़्त बहलाता रहा, हम बहलते रह गये
ऐसे चली हवाऐं, बादबान सारा उड़ गया।

हाथ कुछ आया नहीं, फ़ैसला भी हो गया
कूच का फ़रमान था और परिंदा उड़ गया।

रगे जाँ को क्या, यह ख़बर न थी मिल सकी
तहफ़्फ़ुज़ दिलाने का, वसीला ही उड़ गया?

ऐ आसमाँ आबाद रह, तुझको तो है सारी ख़बर
हर बार का किस्सा यही, जो भी आया उड़ गया।

सहन=आँगन।बादबान= पाल।तहफ़्फ़ुज़= सुरक्षा।
रगे जाँ= main nerve. वसीला= ज़रिया।

ओम् शान्ति:
अजित सम्बोधि।

Saturday, September 11, 2021

Lest I Should Forget!

Trees bear fruit when the season comes
All things happen when their turn comes.

Watch the breath, and see how it expands
On its expansion, life's extension depends.

The tongue is light, do not take it lightly
After making a mess , it retracts rapidly.

Greed breeds anger, which is a stranger
It's compassion that is a game changer. 

Remain cautious, speech is precious
Before going public, make it gracious.

Remember each breath as benediction
Who knows, this might be the last one.

Trees stand all their life to undo our strife
By giving shade, fruit, fuel, & breath of life.

 Dance to the pan-music of humming
See the overt and the covert merging.

Only love is, resonate with it
Be ecstatic  and  click  with it.

Seek cosmic essence with love  & patience
Never be tense, sit silently and experience.

Without cosmic essence , one goes tense
And loses patience and takes to pretense.

Let one  stop  fighting
Life will start flowing.

Om Shantih
Ajit Sambodhi.

Thursday, September 2, 2021

THE SEER IS THE SEEN

Rather than lying on sides, lie supine
It will help put spine, in a straight line.
Straight spine is strong.The pathway
to godhood passes through the spine.

Close your eyes and watch your belly
Feel how it goes up & down, the belly!
It moves on its own. You only watch!
With closed eyes you can easily tally!

Keep it going till you slide into sleep
You'll find you got a very good sleep.
It may be long or short but one thing
Is sure: you will be crazy about sleep!

One day the impossible shall happen
You will see that the Seer is the Seen!
Call it The Game of Cosmic Bo-Peep!
The outer shell falls, only One is seen!

You find you aren't inhaling or exhaling!
Which shows that you aren't breathing!
But how can one live without breathing?
Is it a homoeopathic dose of breathing?

Yes, it is a form of microscopic breathing
Your breath does exponential expanding
It is stretched out thin to unknown limits
Your breath rate is in a free fall, dropping!

In your sleep, you see you aren't asleep
But an accessory of the cosmic sweep.
The heaving belly is the cosmic energy
In action. Listen to loyal cosmic cheep!

You would be on an unknown bandwidth
Blissfully one with the cosmic tunesmith
Frolicking amongst the luminous clouds
Scintillating on numberless wavelengths.

You won't be waking, sleeping, dreaming
Friends, you will be hopefully meditating!
When in deep sleep, you encounter it but
Forget on waking up. Keep up meditating!

Om Shantih
Ajit Sambodhi.